Home » E-Paper » सारंगी में चाकूबाजी की घटना का खुलासा – 24 घंटे के भीतर तीनो आरोपी गिरफ्तार।

सारंगी में चाकूबाजी की घटना का खुलासा – 24 घंटे के भीतर तीनो आरोपी गिरफ्तार।

News Portal Development Companies In India

Albert Mandoriya Editor In Chief, Am Live24
झाबुआ। दिनांक 18.10.2025 को सारंगी में स्थित पाटीदार पेट्रोल पंप के पास आशाराम पिता मांगीलाल चौहान, निवासी ग्राम कसारबर्डी कहाडिया खड़े थे, तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की एवं चाकू से हमला किया। इस हमले में फरियादी को बायीं पसली के पास एवं सिर के पिछले हिस्से में चोटें आईं।

थाना पेटलावद में इस संबंध में तत्काल अपराध क्रमांक 404/2025, धारा 296, 109, 3(5) BNS एवं 25B आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

 

पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में –
विरेंद्र पिता रमेश मुणिया, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम बोलासा
रामू उर्फ रामा उर्फ रामलाल पिता मड़िया मैड़ा, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम बोलासा
एक बाल अपचारी शामिल हैं।

 

इस त्वरित एवं सफल कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दीपक देवरे, सहायक उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा, प्रआर मुकेश सोलंकी, आरक्षक अजयसिंह एवं आरक्षक अनिल मुलेव की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण टीम को नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गई है।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?
error: Content is protected !!