By, Albert Mandoriya Editor in Chief,
- झाबुआ जिले में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नियंत्रण एवं शांति–सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन में गत रात्रि संपूर्ण जिले में कोम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने अपने-अपने इलाकों में गुंडे-बदमाशों, असामाजिक तत्वों एवं निगरानी बदमाशों की सघन चेकिंग कर उनके दैनिक गतिविधियों की जानकारी ली।
अभियान में 6 राजपत्रित अधिकारी एवं 350 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। गश्त के दौरान 19 गिरफ्तारी वारंट, 03 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त 13 संपत्ति संबंधी, 106 गुंडा चेक तथा 84 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई।
स्थायी वारंटी:
1. शंकर पिता रायसिंह मानावत उम्र 40 वर्ष निवासी- गोठानिया, पेटलावद
2. सुल्तान पिता विष्णु मुणिया उम्र 30 वर्ष निवासी- अमरहोली पेटलावद
3. मांगीलाल पिता गमीर ताड़ उम्र 24 वर्ष निवासी- छायन खुर्द , पेटलावद
गिरफ्तारी वारंट:
4. शंकर पिता रायसिंह नानावत 40 साल निवासी गोटानिया खुर्द
5. पन्नालाल पिता कालू गामड 35 साल निवासी मेघनगर
6. विजय पिता गवाला डामोर 41 साल निवासी नवागांव
7. लखन पिता दिलीप देवाड़ा 27 साल निवासी मेघनगर
8. बादल पिता दिलीप देवाड़ा 23 साल निवासी मेघनगर
9. कन्हैया पिता अमर सिंह डामोर 22 साल निवासी बावड़ी माफी
10. संजय पिता भवर सिंह डामोर 23 साल निवासी बावड़ी माफी
11. पप्पू पिता गल्लू डामोर 22 साल निवासी डूमपाड़ा
12. आर्टिन पिता संजय बसोड 25 साल निवासी झाबुआ
13. पेमा पिता मना डामोर 30 साल निवासी कयडावद
14. विनोद पिता बापू भूरिया 28 साल निवासी ऊडवा
15. गगन पिता देव अमलीयार 27 साल निवासी सुआपाठ
16. लच्छू पिता कालू डामोर 45 साल निवासी पलाशडोर
17. सुनील पिता रशिक खड़ 22 साल निवासी पीपलादेवर
18. बदहींग कटारा 24 साल निवासी पांचखेरिया
19. दिनेश पिता बदीया डामोर 41 साल निवासी पांच खेरिया
20. बालू पिता श्यामा डामोर 35 साल निवासी झोसली
21. राकेश पिता रूप सिंह डामोर 25 साल निवासी मदरानी
22. दुला पिता हवसिंग भूरिया 52 साल निवासी उमरदरा









Users Today : 79
Users Yesterday : 5