By, Albert Mandoriya, Editor in Chief, Am Live24
पार्ट-1
झाबुआ। मामला जिला मुख्यालय झाबुआ से लगभग 7-8 किमी दूर ग्राम पंचायत नरवालिया पटवारी हल्का नंबर-19 का है। राजस्व विभाग झाबुआ के अभिलेख अनुसार अन्नबाई पति जोसफ मंडोरिया, राजस्व रेकॉर्ड खाता सर्वे नंबर 11 पर नाम दर्ज पाया गया।
राजस्व रेकॉर्ड में वर्तमान में उक्त कृषि भूमि वर्ष-2024-25 में खराड़ी परिवार, उक्त भूमि का फौती नामांतरण तत्पश्चात उक्त भूमि को षडयंत्र पूर्वक खराडी परिवार द्वारा दिखावा करने हेतु दान में दी जाना बताया जा रहा है परंतु सूत्रों की माने तो उक्त भूमि को लाखों रूपों में बेचा गया है।
राजस्व विभाग की मिलीभगत से उक्त भूमि का अवैध रूप से फौती नामांतरण खराड़ी परिवार के नाम करते हुए उक्त कृषि भूमि को कथित खराडी परिवार के द्वारा षडयंत्र पूर्वक उक्त भूमि को दान के नाम पर बेच दी गई।
राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार उक्त भूमि मंडोरिया परिवार की दर्शित है ऐसे में खराड़ी परिवार द्वारा षडयंत्र पूर्वक अवैध दस्तावेजों के आधार पर फौती नामांतरण करते हुए उक्त कृषि भूमि को दान में दी जाना कानूनन अपराध है।
राजस्व विभाग झाबुआ के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी के अनुसार उक्त भूमि का खाता खसरा सर्वे के कॉलम नंबर 12 में दर्शित नामांतरण आदेश त्रुटिवश दर्ज होना बताया जा रहा हैं। ऐसे में उक्त फौती नामांतरण अनुसार दर्ज नाम भी अवैध होकर राजस्व रेकॉर्ड में दर्ज उक्त अवैध दर्ज नामों को हटाते हुए दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही होना चाहिए।
इन्हीं खराड़ी परिवार के द्वारा कई बार जिला प्रशासन को झूठी शिकायत कर मंडोरिया परिवार की पैतृक कृषि भूमि, मकान पर कब्जा करने की कोशिश भी की गई है।
ए.एम. लाइव न्यूज़ की पड़ताल, में राजस्व रेकॉर्ड पन्नो में छुपे कई अहम जानकारी, के पन्ने अभी खुलना बाकी हैं। इसी खराड़ी परिवार द्वारा शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर किन के संरक्षण में मंडोरिया परिवार की कृषि भूमि का अवैध रूप खराड़ी परिवार के नाम पर फौती नामांतरण करवाते हुए भूमि दान के नाम पर बेची गई यह सत्य हम सबके सामने बहुत जल्द लाएंगे ।
जिला प्रशासन को इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाना चाहिए।









Users Today : 79
Users Yesterday : 5